लैपटॉप में करते हैं स्लीप मोड का इस्तेमाल तो हो सकता है बड़ा नुकसान
12/1/2019 4:40:40 PM
गैजेट डैस्क: आज के दौर में कॉलेज से लेकर ऑफिस तक हर जगह लैपटॉप का इस्तेमाल किया जाता है। टैक कंपनियां भी लोगों को सुविधाएं देने के लिए वाई-फाई और स्लीप मोड जैसे जरूरी फीचर्स लैपटॉप में मुहैया करवाती हैं। हाल ही में लैपटॉप में कुछ आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं जिनमें स्लीप मोड को जिम्मेदार ठहराया गया है। विशेषज्ञों का मानना हैं कि लैपटॉप को स्लीप मोड की बजाय शटडाउन करना ही बेहतर विकल्प है। लैपटॉप को बार-बार इस्तेमाल करने के चलते लोग स्लीप मोड का यूज़ करते हैं। इस फीचर से लैपटॉप की बैटरी पर जोर पड़ता है, जिससे आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।
इन बातों का रखें ध्यान
- लैपटॉप को स्लीप मोड पर लंबे समय के लिए नहीं रखना चाहिए, क्योंकि इससे बैटरी को बहुत नुकसान होता है व बैटरी जल्दी खराब भी हो जाती है।
- स्लीप मोड से लैपटॉप की बैटरी गर्म हो जाती है, जिससे आग लग सकती है।
हाइबरनेट मोड है बेहतर ऑप्शन
स्लीप मोड की बजाय अगर आप हाईबरनेट मोड का उपयोग करते हैं तो इससे आपके लैपटॉप की बैटरी को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। इस फीचर का उपयोग करने से लैपटॉप की लाइफ भी बढ़ती है।