फोन की लत से पढ़ाई में कमजोर हो रहे छात्र, अकेलापन भी कर रहे महसूस

1/20/2020 10:49:52 AM

गैजेट डैस्क: हद से ज्यादा टैक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले छात्र अपनी पढ़ाई के प्रति कम रुचि दिखा रहे हैं। इसके अलावा वे टैस्ट का पता लगते ही बेचैन भी हो जाते हैं। यूके की स्वानसी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने शोध के दौरान छात्रों के डिजिटल टेक्नॉलजी इस्तेमाल  करने के पैटर्न, उनकी चिंता, अकेलापन, पढ़ाई और प्रेरणा का आंकलन किया है।

  • जनरल ऑफ कंप्यूटर असिस्टेड लर्निंग में हुए इस शोध में 285 छात्रों को शामिल किया गया, जो हेल्थ से जुड़े एक डिग्री कोर्स की पढ़ाई कर रहे थे। इस दौरान पाया गया कि जिन छात्रों को इंटरनेट की लत पड़ जाती है उनके लिए पढ़ाई करना कठिन हो जाता है और एग्जाम आने पर वे ज्यादा बेचैन होने लगते हैं।

शोधकर्ताओं ने तो यह भी बताया है कि इंटरनेट की लत से छात्रों को अकेलापन भी महसूस होता है, जिससे पढ़ाई कर पाना और भी मुश्किल हो जाता है। स्टडी के मुताबिक, छात्र मुख्यतौर पर इंटरनेट का इस्तेमाल 40% सोशल नेटवर्किंग और 30% जानकारी प्राप्त करने के लिए कर रहे हैं। इसके बाद शोधकर्ताओं ने कहा कि लत और कम सामाजिक मेलजोल मिलकर ही व्यक्ति को अकेलापन महसूस कराते हैं।

 

Hitesh