इंटैल लाया अब तक का सबसे फास्टैस्ट कम्प्यूटर प्रोसैसर

6/6/2018 10:53:42 AM

- 5GHz की स्पीड पर देगा हाई परफॉर्मैंस

जालंधर : अमरीकी टैक्नोलॉजी कम्पनी इंटैल ने कम्प्यूटर प्रोसैसर्स में क्रांति लाते हुए अपने सबसे बेहतरीन प्रोसैसर की घोषणा कर दी है। इंटैल अपनी 50वीं सालगिरह 18 जुलाई को मनाने वाली है और इससे पहले कम्पनी ने अपने लेटैस्ट प्रोसैसर को पहली बार लोगों के सामने पेश किया है। इस स्पैशल एडीशन i7 8086K CPU की सबसे बड़ी खासियत है कि यह बूस्ट मोड पर 5GHz की क्लाक स्पीड पर काम करता है। जो कम्पनी के मौजूदा 4GHz पर काम करने वाले प्रोसैसर्स से कहीं ज्यादा है। 

 

इंटैल ने बताया है कि प्रोसैसर्स को बेहतर बनाते हुए इस सीरीज़ को आगे बढ़ाया जा रहा है। Core i7 8086K  प्रोसैसर 7 जून से दुनिया के कुछ भागों में उपलब्ध किया जाएगा। फिलहाल कम्पनी ने इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। 

Punjab Kesari