अगले साल हुंडई लाएगी स्मार्ट फिंगरप्रिंट टैक्नोलॉजी से लैस नई SUV

12/27/2018 4:43:25 PM

ऑटो डैस्क : हुंडई अगले साल स्मार्ट फिंगरप्रिंट टैक्नोलॉजी से लैस पहली SUV को पेश करने की तैयारी कर रही है। वर्ष 2019 की पहली तिमाही में नई Santa Fe SUV को लॉन्च किया जाएगा जिसमें यह सुविधा देखने को मिलेगी। हुंडई ने बताया है कि स्मार्ट फिंगरप्रिंट टैक्नोलॉजी से ड्राइवर न सिर्फ कार के दरवाजों को अनलॉक कर सकेगा बल्कि इससे कार को स्टार्ट करने में भी मदद मिलेगी। ड्राइवर को बस कार के दरवाजे के हैंडल पर लगे सेंसर पर अपनी उंगली रखनी होगी जिसके बाद इन्क्रिप्टेड फिंगरप्रिंट की पहचान की जाएगी और कार के अंदर लगा फिंगरप्रिंट कंट्रोलर दरवाजे को ओपन कर देगा। इतना ही नहीं यह तकनीक फिंगरप्रिंट स्कैनिंग सेंसर से लैस कार के इग्निशन बटन को टच करने पर कार को स्टार्ट भी कर देगी।  

ऑटोमैटिक एडजस्ट होंगी सीट्स

कार के मालिक या ड्राइवर की सही पहचान करने पर यह तकनीक कार की सीट पोजिशन को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करेगी व ड्राइवर के हिसाब से साइड-व्यू मिरर ऐंगल को सैट करने में भी मदद करेगी। नई टैक्नोलॉजी से लैस हुंडई Santa Fe SUV को शुरूआत में कुछ ही चुनिंदा बाजारों में पेश किए जाने की जानकारी है।

Hitesh