गूगल ने दिया यूज़र्स को झटका, बंद की प्ले म्यूजिक एप्प

10/24/2020 12:42:30 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी लोकप्रिय एप्प गूगल प्ले म्यूजिक को आखिरकार बंद कर दिया है, अगर यह एप्प आपके स्मार्टफोन में मौजूद भी है तब भी आप अब इसका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे, लेकिन इस एप्प को ओपन करने पर अब आपको यूट्यूब म्यूजिक का सुझाव जरूर मिलेगा।

गूगल प्ले-म्यूजिक एप्प को वर्ष 2011 में लॉन्च किया गया था। अब इस एप्प के यूजर्स को यूट्यूब म्यूजिक एप्प पर शिफ्ट किया जा रहा है। खास बात यह है कि यूट्यूब म्यूजिक पर आपको गूगल प्ले-म्यूजिक का सारा ही कंटेंट उपलब्ध हो जाएगा।

 

यूट्यूब म्यूजिक पर शिफ्ट होने के बाद यूजर्स को इसी एप्प पर गूगल प्ले-म्यूजिक की प्लेलिस्ट, लाइब्रेरी और म्यूजि़क मिल जाएगा। ऐसे में आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। गूगल प्ले-म्यूजिक को अब कोई अपडेट नहीं मिलेगा और दिसंबर 2020 तक सभी यूज़र्स को यूट्यूब म्यूजिक पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Hitesh