गूगल ने लांच किया क्रोम का लेटैस्ट वर्जन, पासवर्ड चोरी होने पर मिलेगा अलर्ट

12/12/2019 6:06:59 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्रोम 79 वर्जन को लांच कर दिया है। क्रोम के इस नए वर्जन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें पासवर्ड सिक्योरिटी फीचर दिया गया है, जो पासवर्ड चोरी या लीक होने पर यूजर तो तुरंत अलर्ट करता है। इसके अलावा यह वर्जन यूजर को समय-समय पर पासवर्ड समेत यूजर नेम बदलने की भी सलाह देता है। नए क्रोम 79 ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर यूजर इसके नए फीचर्स को आसानी से कन्ट्रोल कर सकते हैं।

जल्द होगा यूजर्स के लिए उपलब्ध

रिपोर्ट के मुताबिक क्रोम 79 को जल्द ही यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। गूगल क्रोम 79 में ट्राइड और टेस्टेड इंक्रिप्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही कंपनी ने इस वर्जन में फिशिंग प्रोटेक्शन का रियल टाइम ऑप्शन भी शामिल किया है।

गूगल ने जोड़ा सही शब्द के उच्चारण वाला फीचर

गूगल ने क्रोम ब्राउजर की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए इसमें नया सही शब्द के उच्चारण वाला फीचर जोड़ा है। इसके अलावा गूगल ने इसमें मशीन लर्निंग तकनीक को भी शामिल किया है।

Hitesh