Google ला रही नया कमाल का फीचर, अपने आप ब्लॉक हो जाएंगी स्पैम कॉल्स

2/8/2020 5:07:11 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपने पिक्सल 4 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीनिंग फीचर जारी कर दिया है। इस फीचर का फायदा यह होगा कि यह यूजर्स को स्पैम और रोबो कॉल्स से छुटकारा दिलाएगा। जिस फोन में ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीनिंग फीचर मौजूद होगा उस पर यदि कोई स्पैम कॉल आती है तो गूगल खुद ही उसको रिजेक्ट कर देगा। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस तरह काम करता है यह फीचर

स्पैम और रोबो कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए गूगल अपने डेटा बेस का इस्तेमाल करेगा जिसमें पहले से स्पैम वाले नंबर्स की लिस्ट मौजूद होगी। इस बात की जानकारी गूगल ने अपने सपोर्ट पेज के जरिए दी है।

फिलहाल अमरीका में लाया गया है यह फीचर

गूगल अपने इस लाजवाब ऑटोमेटिक कॉल स्क्रीनिंग फीचर को फिलहाल अंग्रेजी भाषा के साथ अमरीका में लेकर आई है। अन्य देशों में फिलहाल इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है।

Hitesh