स्मार्टफोन फोटोग्राफी को नैक्स्ट लैवल पर ले जाएगी 10×optical zoom तकनीक

1/30/2019 10:43:13 AM

गैजेट डैस्क : स्मार्टफोन के कैमरों को और बेहतर बनाने के लिए सैमसंग 10×optical zoom तकनीक को लाने वाली है। फोन अरीना की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरियाई की इलैक्ट्रॉनिक्स कम्पनी सैमसंग इजराईल की कम्पनी Corephotonics के साथ इस मुद्दे को लेकर बातचीत कर रही है ताकि आने वाले समय में स्मार्टफोन कैमरों में बेहतरीन ज़ूम दी जा सके। 

बेहतरीन कैमरों की रेस में ओप्पो भी शामिल 

आपको बता दें कि Oppo भी ऐसी टैक्नोलॉजी पर काम कर रही है जो ज़ूम करने पर भी तस्वीर की क्वालिटी को खराब हुए बिना ही कैप्चर करने में मदद करेगी। इस तकनीक को आने वाले समय में बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित MWC 2019 कान्फ्रैंस के दौरान सबसे पहले दिखाया जाएगा। 

Hitesh