मालवेयर अटैक से बचने के लिए FBI ने कहा रीबूट करें राऊटर

5/29/2018 11:14:19 AM

जालंधर : FBI (फैडरल ब्यूरो ऑफ इन्वैस्टीगेशन) ने अमरीका में सभी यूजर्स को राऊटर को एक बार बंद कर दोबारा से ऑन करने की हिदायत दी है। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक मालवेयर सिस्टम रशिया के साथ जुड़ा हुआ है जिसने हजारों राऊटरों को प्रभावित कर दिया है। यह मालवेयर वैब ट्रैफिक को ब्लाक कर रहा है और घर व ऑफिस में लगे राऊटर से जानकारी को इकट्ठा कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक इससे आपकी डिवाइसिस को डिसेबल भी किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इससे 5 लाख राऊटर्स प्रभावित हो गए हैं। 

 


रिपोर्ट में बताया गया है कि रशियन हैकर VPNFilter मालवेयर से राऊटर के जरिए घर और छोटे ऑफिस को टार्गेट कर रहे हैं। यूजर्स की चिंता करते हुए अब FBI ने राऊटर को रीस्टार्ट करने व पासवर्ड बदलने की हिदायत दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static