भारत में लॉकडाउन से फेसबुक और इंस्टाग्राम की बढ़ी डिमांड, घटानी पड़ी वीडियो क्वालिटी
3/25/2020 11:01:24 AM
गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में लोग घरों के अंदर बैठ कर फेसबुक, इंस्टाग्राम और बाकी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज का उपयोग कर रहे हैं जिससे कम्पनियों के सर्वर पर लोड पड़ गया है। मौजूदा इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है कि वे इस हैवी लोड को सह सके इसी लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम ने वीडियो क्वॉलिटी घटाने का फैसला लिया है।
फेसबुक के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा है कि नेटवर्क पर पड़ रहे लोड की वजह से कोई दिक्कत यूजर को न आए इसी लिए हमने भारत में कुछ समय के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम की विडियो क्वॉलिटी को घटाने का फैसला लिया है। हम अपने पार्टनर्स के साथ मिल कर काम कर रहे हैं, इसके अलावा हमें यह भी देखना होगा कि लोग फेसबुक एप्स और सर्विसेज की मदद से COVID-19 महामारी के वक्त में जुड़े रह सकें।
- आपको बता दें कि इससे पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम ने यूरोप और लैटिन अमेरिका में भी वीडियो क्वॉलिटी घटाई थी।