कोरोना संकट के दौरान घर से काम करने पर फेसबुक कर्मचारियों को देगी 75 हजार रुपये बोनस

3/18/2020 6:04:43 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को देखते हुए बहुत सी कम्पनियों ने अपने स्टाफ को घर से ही काम करने को कहा है। इसी के चलते फेसबुक ने भी अपने स्टाफ को घर से काम करने में मदद के लिए 1000 डॉलर (लगभग 74,000 रुपये) बोनस देने का निर्णय लिया है। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने स्टाफ को भेजे एक इंटर्नल नोट में इस बात का ऐलान किया है।

 

आपको बता दें कि जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक फेसबुक के करीब 45 हजार फुल टाइम वर्कर हैं। वहीं इसके अलावा काफी लोग कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भी कम्पनी में काम कर रहे हैं। फेसबुक के अलावा अन्य कम्पनियां भी अपने स्टाफ को बोनस दे रही हैं। Workday नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी ने दो हफ्तों की अतिरिक्त सैलरी बोनस के रूप में स्टाफ को देने का ऐलान किया है।

Hitesh