स्मार्टफोन को और भी सुरक्षित व बेहतर बनाएगी iSIM टैक्नोलॉजी

4/1/2019 5:12:59 PM

गैजेट डैस्क : आज के दौर में ज्यादा तर मॉड्रन स्मार्टफोन्स में नैनो SIM कार्ड का उपयोग होता है, लेकिन अब इस तकनीक को और भी बेहतर व सुरक्षित बना दिया जाएगा। आने वाले समय में दो नई तरह के SIM कार्ड्स को लाया जाएगा जिनमें से एक होगा eSIM वहीं दूसरे को iSIM कार्ड के नाम से लाया जाएगा। दोनों ही कार्ड्स को कम्पनी द्वारा गैजेट्स में दिया जाएगा यानी आप इन्हें बदल नहीं सकेंगे, लेकिन इनमें यूज़र को कुछ चुनिंदा फीचर्स मिलेंगे जो आपके काफी काम आएंगे। 

नई टैक्नोलॉजी से मिलेंगे कई फायदे

  • eSIM और iSIM कार्ड को CPU के जैसे डिवाइस के अंदर ही इनबिल्ट दिया जाएगा। 
  • दोनों के यूज़र्स अपने मन मुताबिक कैरियर यानी सैलुलर नैटवर्क कम्पनी व डाटा प्लान्स को सैट कर पाएंगे।  
  • बिना सिम कार्ड बदले आप अपना नम्बर बदल सकेंगे। 

PunjabKesari

eSIM vs iSIM 

  1. अंतर की बात करें तो eSIM एक चिप है जिसे गैजेट के प्रोसैसर के साथ लगाया जाता है। 
  2. वहीं iSIM को प्रोसैसर की ही तरह अलग से गैजट के चिप बोर्ड में लगाया जाता है। 

iSIM यूज़र्स को मिलेगी सुरक्षा

  • पहले से ही डिवाइस के हार्डवेयर में दिए जाने की वजह से इसमें यूज़र्स को काफी सिक्योरिटी मिलेगी। 
  • सिम के चोरी होने या किसी अन्य सिम से बदलने का खतरा नहीं रहेगा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static