कोरोना वायरस के चलते भारत में एक लाख N95 मास्क बांटेगी Xiaomi

3/24/2020 3:28:52 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस के चलते कम्पनी भारत में एक लाख N95 मास्क बांटेगी। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए और बाजार में N95 मास्क की शोर्टेज पर ध्यान देते हुए कम्पनी ने ऐसा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने बताया है कि सभी मास्क दिल्ली, पंजाब और कर्नाटक जैसे राज्यों में बांटे जाएंगे।

डॉक्टर्स को भी शाओमी देगी स्पैशल सूट

मनु कुमार जैन ने यह भी बताया कि शाओमी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान या एम्स (AIIMS) जैसे संस्थानों के डॉक्टर्स के लिए स्पैशल सूट भी बांटेगी। शाओमी ने कहा है कि कोरोना वायरस से सुरक्षा के मद्देनजर ही एमआई होम, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, वेयरहाउस और सर्विस सेंटर को लॉकडाउन किया गया है।

Hitesh