पुराने डिजाइन में नई तकनीक का बेहतरीन मेल है यह पॉकेट वॉच

4/12/2018 10:49:38 AM

जालंधर : पुराने डिजाइन में नई तकनीक देने के लक्ष्य को लेकर जापान की घड़ी निर्माता कम्पनी सिटीजन ने नई सोलर पावर्ड पॉकेट वॉच बनाई है। इस Citizen Caliber 0100 कान्सैप्ट पॉकेट वॉच को लेकर कम्पनी ने दावा किया है कि यह समय की बिल्कुल सटीक जानकारी देती है। हमने वर्ष 1924 में पहली सिटीजन पॉकेट वॉच को लॉन्च किया था जिसे अब एक बार फिर नई तकनीक से लोगों तक पहुंचाने की योजना है। 

 

पॉकेट वॉच में दिए गया हाइबरनेशन मोड
कम्पनी ने बताया है कि वॉच में हाइबरनेशन मोड दिया गया है जो पॉकेट वॉच को 6 महीने तक जेब में पड़े रहने पर भी समय का अंदाजा रखने में मदद करेगा, लेकिन इस मोड में डायल या सूइयां काम नहीं करेंगी। यूजर जब इसे जेब से निकाल कर रोशनी में रखेगा तो यह वॉच सही समय दिखाने लगेगी।

 

स्टेनलैस स्टील केस डिजाइन
इस पॉकेट वॉच के डिजाइन को स्टेनलैस स्टील केस से बनाया गया है। सिटीजन ने बताया है कि इसे -20°C से 60°C के बीच आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है। फिलहाल कम्पनी ने इसे एक प्रोटोटाइप के रूप में दिखाया है यानी इसे फिलहाल बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि अगले वर्ष तक इस तकनीक को बाजार में उपलब्ध करने की कम्पनी की योजना है। 

Punjab Kesari