Alert: हैकिंग अटैक्स को अंजाम दे सकता है चीन!

12/12/2018 5:24:20 PM

संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधियों के बढ़ने की आशंका

गैजेट डैस्क : अमरीका की नैशनल सिक्योरिटी एजेंसी (NSA) के अधिकारी रॉब जॉयस ने जानकारी देेते हुए बताया है कि पिछले कुछ महीने में हैकिंग से जुड़ी चाइनीज़ गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। इससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में अमरीका के एनर्जी, हैल्थ फाइनैंस व ट्रासपोर्टेशन के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर हैकिंग अटैक हो सकता है। चीन द्वारा जासूसी की घटनाओं व ट्रेड सीक्रेक्ट का गलत इस्तेमाल होने के बाद इस बात की जानकारी अमरीका में आयोजित वॉल स्ट्रीट जनरल सिक्योरिटी कानफ्रेंस के जरिए दी गई। 

  • आपको बता दें कि चीन और अमरीका पिछले कुछ महीनों से ट्रेड वार के मुद्दे को लेकर व्यापारिक युद्ध में फंसे हुए हैं। वहीं रॉब जॉयस द्वारा यह जानकारी उस समय सामने आई जब हाल ही में हुवावेई के CFO को गिरफ्तारी किया गया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने न्यू यॉक टाइम्स को जानकारी देते हुए बताया है कि चाइना किसी भी तरह के साइबर अटैक होने का विरोध करता है व किसी भी तरह के हैकिंग प्रयासों का संचालन होने से इंकार करता है। 
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static