फेस मास्क पहने हुए भी आपके चेहरे को स्कैन कर देगी C-Face टेक्नोलॉजी

10/18/2020 5:31:09 PM

गैजेट डैस्क: इन दिनों लोग ज्यादा तर मास्क पहने हुए ही रहते हैं, तो ऐसे में उनके फेस की स्कैनिंग के लिए नई C-Face टेक्नोलॉजी डिवैल्प की गई है। यह तकनीक कुछ कैमरों और हैडफोन की मदद से फेस मास्क पहने हुए व्यक्ती के चेहरे की स्कैनिंग कर सकती है। इस एक्सपैरिमेंटल सेटअप को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी की एक टीम द्वारा तैयार किया गया है। इस टीम को लीड कर रहे असिस्टेंट प्रोफैसर चेंग झांग ने बताया कि "इस तकनीक में दो कंप्यूटर्स को RGB कैमरों के साथ कनैक्ट किया गया है। इसके सामने जब फेस मास्क पहना हुआ व्यक्ती आएगा तो यह तकनीक उसके गाल के बदलते रंग को कैमरों की मदद से ऐनलाइस करेगी। इस दौरान 42 की-फेशियल फीचर प्वाइंट्स को स्कैन किया जाएगा। इस डेटा को कंबाइन कर यूजर के चेहरे की प्रैजेंट शेप जैसे कि मुंह, आंख और आईब्रोज़ को बना लिया जाएगा। पहले यह सिस्टम आठ तस्वीरें बनाएगा और फिर उनमें से सबसे ठीक इमेज को शो कर देगा।" यह सिस्टम 88 प्रतिशत तक सही रिजल्ट्स दिखा रहा है।

फिलहाल इस टैस्ट को नौ स्वयंसेवकों पर किया गया है जिसमें सफलता मिली है। अभी तो यह तकनीक मास्क पहने हुए व्यक्ती की स्कैनिंग कर रही है, लेकिन आने वाले समय में यह टेक्नोलॉजी पूरे चेहरे को तैयार करने में भी मदद कर सकती है। C-Face टेक्नोलॉजी की मदद से कंप्यूटर को हैंड्स फ्री तरीके से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static