बोइंग ने लॉन्च किया लांगेस्ट रेंज बिजनैस जैट

12/12/2018 12:23:03 PM

- एक बार फुल होकर तय करेगा आधी दुनिया का सफर
गैजेट डैस्क :
अमरीकी विमान निर्माता कम्पनी बोइंग ने अपने लांगेस्ट रेंज BBJ 777X बिजनैस जैट को लॉन्च कर एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। कम्पनी ने प्रैस रिलीज़ में बताया है कि अगर इसे ईंधन से फुल कर दिया जाए तो एक बार में ही इससे आधी दुनिया का सफर तय किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एक बार में ही 21,570 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। यानी इसे लम्बी दूरी की यात्रा को तय करने और बिना फ्लाइट बदले मंजिल तक पहुंचने के लिए बनाया गया है। 


कम्पनी ने बताया है कि इसमें GE9X हाई-बाईपास टर्बोफैन एयरक्राफ्ट इंजन लगा है, वहीं इसका विंगस्पैन यानी एक पंख से दूसरे पंख की दूरी 235 फुट बताई गई है। इसे काफी हद तक मौजूदा पैसेंजर विमान बोइंग 777-8 और 777-9 पर आधारित तैयार किया है लेकिन इसमें अब 350 की बजाय 425 यात्रियों को बैठने की जगह मिलेगी। हैड ऑफ बोइंग बिजनैस जैट Greg Laxton ने कहा है कि जो लोग सीधे ही लक्ष्य तक पहुंचना चाहते हैं व बैस्ट स्पेस और कम्फर्ट चाहते हैं उनके लिए ही इसे बनाया गया है। 

Hitesh