अब Gnarbox के जरिए करें वीडियो एडिट
8/8/2015 4:57:42 PM
जालंधरः Gnarbox आधुनिक समस्या का मॉडर्न सलूशन है जिसके आउटडोर वीडियो शूट करते समय वहीं से वीडियों को एडिट कर सकेंगे। शूटिंग के बाद वीडियो को एडिट करने के लिए लैपटॉप व पीसी की जरूरत पड़ती थी और इसके लिए घर आने का इंतजार करना पड़ता है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड या हार्ड ड्राइव में स्टोर फुटेज के डिलीट होने का रिस्क्स भी होता है लेकिन Gnarbox की मदद से वीडियो को एडिट करने का काम शूटिंग वाली जगह पर ही किया जा सकेगा।
Gnarbox में WiFi हार्ड ड्राइव, क्वार्ड-कोर प्रोसेसर, 4GB रैम, डेडिकेटेड त्रक्क,7 घंटे की बैटरी लाइफ और मोबाइल एप्लिकेशन को स्पोर्ट करता है। इस डिवाइस और स्मार्टफोन की मदद से वीडियो एडिट की जा सकती है और वह भी 4K वीडियो। साथ ही वीडियो को वेव/राइड/मोमेंट आदि फारमेट में शेयर भी कर सकते है।
128GB की स्टोरेज वाला Gnarbox IOS, एंड्रॉयड के फोन के साथ मिल कर काम करता है। Gnarbox के सीईओ टिम Feess ने बताया कि हम अग्नोस्टिक प्लेटफार्म का उत्पादन कर रहे है जिसमें संयुक्त हार्डवेयर सॉफ्टवेयर की पेशकश की गई है। कैमरा मेकर्स और एप मेकर्स अपने दम पर बेहतर एडिट एक्सपीरियंस के लिए अच्छी फीचर्स की भी पेशकश कर सकते हैं।
वीडियो एडिटिंग ऑप्शनस में वीडियो को फ्रेम दर फ्रेम फांटना, स्लो- एंड फास्ट मोड, आस्पेक्ट रेशो को बदलना और लाइट को एडजस्ट करना, कलर, फिल्टर या म्यूजिक लेयर को एड करना आदि शामिल है। इसके द्वारा बनाई गई वीडियो के मोबाइल अनुकूल तो नहीं है पर फुल रेसोलूशन में फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, विमो पर डायरेक्ट एक्सपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा।
Kickstarter के मुताबिक Gnarbox अभी अल्फा टैस्टिंग से गुजर रहा है और यदि आप इसे खरीदा चाहते हैं तो 150 डॉलर (लगभग 9,500 रुपए) में खरीद सकते हैं। दूसरी तरफ 2016 तक इसकी कीमत 250 डॉलर (करीब 15,934 रुपए) तक पहुंने का भी अनुमान लगाया जा रहा है।