iPhones की बढ़ेगी सिक्योरिटी, iOS 13.3 में शामिल होगा स्पैशल फीचर

11/17/2019 11:24:04 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने आईफोन्स की सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए iOS 13.3 में एक स्पैशल फीचर को शामिल करने वाली है। नई अपडेट को इस साल के खत्म होने से पहले रोलआउट कर दिया जाएगा। मौजूदा समय में आईफोन्स आईओएस 13.2.2 वर्जन पर काम कर रहे हैं। 

  • आईफोन की सिक्योरिटी को बेहतर बनाने के लिए एप्पल इसमें Lightning FIDO2 security Key की सपोर्ट को शामिल करने वाली है। इस फीचर को iOS 13.3 के सेकंड बीटा डिवेलपर वर्जन में देखा गया है। 
  • आपको बता दें कि Lightning FIDO2 security Key एक एक्सटर्नल हार्डवेयर होगा जो इसे आईफोन के साथ कनैक्ट करने पर वैब ब्राउजिंग को और भी सिक्योर बना देगा। 

PunjabKesari

यह खास हार्डवेयर डिवाइस NFC व USB पोर्ट को सपोर्ट करेगी और सफारी ब्राउजर को सिक्योरिटी प्रदान करेगी.

PunjabKesari

क्या होती है फिजिकल सिक्यॉरिटी की

यह एक हार्डवेयर एक्सटर्नल डिवाइस है जिसे साधारणतय कंप्यूटर में प्लग इन करके यूजर को वैरिफाई किया जाता है। इसे 2-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से भी सिक्यॉर माना जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static