यूजर्स को एप्पल दे सकती है फ्री इंटरनैट, सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर शुरू किया काम

12/23/2019 11:02:31 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने नई सैटेलाइट टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया है जिससे यूजर्स को फ्री इंटरनैट की सुविधा मिल सकती है। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस नई तकनीक के लिए कंपनी ने कई सारे एयरोस्पेस इंजीनियरों की भर्ती की है। इस टीम में काफी सैटलाइट और एंटीना डिजाइनर्स भी शामिल हैं। फिलहाल एप्पल का सैटेलाइट प्रोजैक्ट शुरुआती दौर में है।

   

कैसे काम करेगी यह टैक्नोलॉजी

एप्पल की इस सैटेलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यूजर्स एक-दूसरे के साथ बिना डाटा केबल हाई-स्पीड डाटा शेयर कर सकेंगे। जिससे एप्पल डाटा शेयरिंग के लिए किसी थर्ड पार्टी नेटवर्क पर निर्भर नहीं रहेगी।

डिवाइस तैयार कर रही एप्पल

एप्पल एक ट्रांसमिशन डिवाइस तैयार करने में लगी हुई है जिसके जरिए आसानी से डाटा शेयर किया जा सकेगा। इस डिवाइस को सैटेलाइट से डाटा मिलेगा। माना जा रहा है कि एप्पल ने सैटेलाइट इंडस्ट्री के कई महारथियों को इस प्रोजेक्ट में लगाया है जिनमें स्काईबॉक्स इमेजिंग पूर्व छात्र माइकल ट्रेला और जॉन फेनविक भी शामिल हैं। फिलहाल एप्पल ने इस नई तकनीक को लेकर जानकारी साझी नहीं की है।

Hitesh