एप्पल देगी क्वालकॉम को कड़ी टक्कर, आईफोन के लिए बनाएगी खुद का मॉडम

12/14/2018 10:29:20 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने चिप निर्माता कम्पनी क्वालकॉम को टक्कर देने के लिए खुद का मॉडम तैयार करने का निर्णय लिया है जो क्वालकॉम से कई गुणा बेहतर काम करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल अपना फिजिकल नैटवर्किंग हार्डवेयर बनाएगी जिसके लिए एक इंजीनियर को कैलीफोर्निया के सांता क्लारा व दूसरे को सैन डिएगो में अप्वॉइंट किया जाएगा। आपको बता दें कि इसी जगह क्वालकॉम कम्पनी भी स्थापित है यानी सीधे तौर पर एप्पल क्वालकोम के कर्मचारियों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

एप्पल बनाएगी भविष्य के iPhones को बेहतर

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल सिर्फ अपना खुद का मॉडम ही नहीं बनाएगी बल्कि भविष्य के iPhones को बेहतर बनाने पर काम करेगी। उम्मीद है कि इस मॉडम को बनाने में कुछ साल तो लगेंगे ही जिसके बाद कम्पनी मॉडम के लिए सप्लाई करने वाली मौजूदा पार्टनर इंटैल को छोड़ सकती है।

Hitesh