मैकबुक प्रो चलाने में आ रही यूज़र्स को समस्या, ठीक से काम नहीं कर रही स्क्रीन

1/24/2019 10:42:11 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल मैकबुक प्रो यूज़र्स को एक अलग तरह की समस्या से जूझना पड़ रहा है। iFixit की रिपोर्ट के मुताबिक मैकबुक प्रो-ओनर्स ने बताया है कि इसकी स्क्रीन नीचे की ओर से सही तरीके से काम नहीं कर रही है। यूजर्स ने इस समस्या को "stage light effect"  बताया है। वैसे तो यह समस्या बड़े पैमाने पर सामने नहीं आई है लेकिन इतने महंगे लैपटॉप में इस तरह की दिक्कत आना हैरत की बात है। इस इश्यू को लेकर फोटो भी रिलीज़ की गई है जिसे आप देख सकते हैं। 

महंगी है रिपेयर

रिपोर्ट के मुताबिक अगर इस समस्या को ठीक करवाया जाए तो मैकबुक प्रो के कम्पलैक्स डिजाइन के होने के कारण इसका खर्च 600 डॉलर (लगभग 42 हजार रुपए) के करीब रहेगा जोकि काफी ज्यादा है। इसीलिए एप्पल को रिपेयर प्रोग्राम चलाने की अपील करना ही सही रहेगा लेकिन इसके लिए ऑनलाइन याचिका पर इस समस्या से ग्रस्त 2,220 लोगों के हस्ताक्षरों की जरूरत है।

पहले भी आ चुकी है समस्या

इसी तरह की समस्या को पहले मैकबुक प्रो के की-बोर्ड में भी देखा गया है। मैकबुक प्रो के नए बटरफ्लाई की-बोर्ड डिजाइन को लेकर यूज़र्स ने बताया था कि इसके बटनों में मिट्टी फंस रही है जिससे जब वे इनका उपयोग करते हैं तो आवाज आती है।   

 

Hitesh