एप्पल ने नए सब्सक्राइबर्स को दी 200GB फ्री iCloud स्पेस

8/28/2018 10:21:48 AM

- 2 महीने के बाद लगना शुरू होगा चार्ज
जालंधर :
एप्पल ने अपने अमरीकी ग्राहकों के लिए नई डील को पेश किया है जिसके तहत नए iCloud सब्सक्राइबर्स को 200GB फ्री स्टोरेज स्पेस दी जाएगी। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी 4 सबसे बड़े सैल्युलर्स कैरियर्स के साथ कम्पनी ने टाई-अप किया है ताकि यूजर्स को दो महीने के लिए यह सर्विस फ्री में दी जा सके, लेकिन इस समय अवधि के बाद इस सर्विस को जारी रखने के लिए शुल्क लगना शुरू हो जाएगा।

बाद में चुकानी पड़ेगी इतनी कीमत

फिलहाल एप्पल ने इस डील को उन अमरीकी ग्राहकों के लिए उपलब्ध किया है जो नए हैं या जिन्होंने अभी फिलहाल iCloud सर्विस के लिए साइन अप नहीं किया है। दो महीने फ्री में उपयोग करने के बाद यूजर को एक महीने के लिए 2.99 अमरीकी डॉलर (लगभग 209 रुपए) चुकाने होंगे। 

क्या है iCloud सर्विस

iCloud में 200GB स्टोरेज स्पेस मिलने के बाद यूजर्स अपनी फोटो, वीडियो, फाइल्स और एप्स को इसमें सेफली बैकअप दे सकते हैं। इसके बाद जब आप नया आईफोन खरीदेंगे तो पुराने मॉडल वाला सारा डाटा उसमें ऑटोमैटिकली रिस्टोर हो जाएगा। एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए iCloud सर्विस को बेहतर बनाते हुए इस डील को पेश किया है। 

आसानी से बंद करने की सुविधा

इस सर्विस के पेड सबस्क्राइबर बनने के बाद अगर आप इस सर्विस को बंद करना चाहते हैं तो किसी भी समय इसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा सर्विस को बंद करने के बाद 14 दिनों के भीतर रिफंड के लिए कम्पनी से कॉन्टैक्ट भी कर सकते हैं। 

Hitesh