सैमसंग का नया टैबलेट बचाएगा 50 प्रतिशत तक 4जी डाटा, जानें अन्य फीचर्स

7/8/2016 5:56:55 PM

जालंधर : सैमसंग ने नए गैलेक्सी जे2 (2016) स्मार्टफोन को लांच करने के साथ ही गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट को लांच किया है जिसकी कीमत 13,400 रुपए है। गैलेक्सी जे मैक्स टैबलेट जुलाई के अंत तक आॅनलाइन और आॅफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। दक्षिण कोरियाई कम्पनी का यह टैबलेट प्री-लोडेड लोकप्रिय एप्स और गैलेक्सी जे सीरीज स्मार्टफोन्स में मिलने वाली सर्विसिज के साथ आता है जिसमें अल्ट्रा डाटा सेविंग मोड (50 प्रतिशत तक 4जी डाटा की बचत) शामिल है।

सैमसंग गैलेक्सी जे मैक्स के फीचर्स इस प्रकार हैं -
1. 7 इंच की (1280x800 पिक्सल) डब्ल्यूएक्सजीए टीएफटी डिस्प्ले
2. 1.5GHz क्वार्ड-कोर प्रोसैसर
3. 1.5 जीबी रैम
4. 16 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज व 200 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट
5. एंड्राॅयड 5.1 लाॅलीपाॅप
6. 4000 एमएएच की बैटरी और डुअल सिम 4जी स्लाॅट
7. 8 मेगापिक्सल आॅटोफोक्स रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश और 2 एमपी फ्रंट कैमरा
8. इसके अलावा जीपीआरएस, एज, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर्स आदि।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static