आसूस ने लांच किया जेनपैड जेड8 टेबलेट
6/17/2016 1:50:41 PM

जालंधर - आसूस ने अपना नया टेबलेट जेनपैड जेड8 अमेरिका में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 249 डॉलर (करीब 16,800 रुपए) रखी गई है। अमेरिका में यह टेबलेट वेरिजॉन रिटेल स्टोर पर 23 जून से उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस टेबलेट को 2 साल के लिए 10.41 डॉलर प्रति महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर भी उपलब्ध किया जाएगा। आसूस का यह टेबलेट ब्लैक कलर में मिलेगा।
इस टेबलेट की खासियतें -
डिस्प्ले - 2048×1536 पिक्सेल्स 7.9 इंच HD
प्रोसेसर - हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 64-बिट
ग्राफिक्स - एड्रेनो 510
ओ.एस - एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो
रैम - 2 GB
रोम - 16 GB
कैमरा - 8 MP रियर, 2 MP फ्रंट
कार्ड सपोर्ट - अप-टू 128 GB
बैटरी - 3680 mAH
नेटवर्क - 4G