टूटी हुई हड्डी पर अब नहीं पड़ेगी प्लेट्स और स्क्रूज़ लगाने की जरूरत

4/25/2018 10:17:06 AM

ज्वाइंट्स को आसानी से जोडने के काम आएगा BONE PATCH

जालंधर : हड्डी के टूटने पर अधिकतर डॉक्टर उसे सीधी रखने के लिए प्लेट्स व स्क्रूज़ का इस्तेमाल करते हैं। इस प्रक्रिया को और आसान व सुरक्षित बनाने के लिए एक ऐसा बोन पैच तैयार किया गया है जो आसानी से हड्डी के ज्वाइंट्स के बीच तालमेल बिठाने में मदद करेगा। इस बायोकम्पार्टेबल पैच को स्वीडन के KTH रॉयल इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी द्वारा तैयार किया गया है। इसके निर्माताओं ने बताया है कि डॉक्टर को बस गीली हड्डी पर इस बोन पैच को लगाना होगा जिसके बाद इसे LED लाइट के सम्पर्क में 5 मिनट तक रखने पर हड्डी एक-दूसरे के साथ मजबूती से तालमेल बना लेगी। 


चूहे पर किया गया टैस्ट
इस बोन पैच का सबसे पहले टैस्ट चूहे पर किया गया है। माना जा रहा है कि यह पैच 55 प्रतिशत ज्यादा स्ट्रैंथ देगा जिससे हड्डियों को आपस में जोडने में डॉक्टरों को आसानी होगी। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में स्वीडन की Biomedical Bonding AB कम्पनी द्वारा इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा। 

Punjab Kesari