पहली बार धरती के पास से गुजरा सौरमंडल के बाहर का ऑब्जैक्ट
10/30/2017 6:40:36 PM

जालंधर : सौर मंडल के बाहर का एक ऑब्जैक्ट पहली बार धरती के पास से होकर गुजरा है। इस ऑब्जैक्ट को टैम्परेरी तौर पर A/2017 U1 नाम दिया गया है। आपको बता दें कि NASA ने पृथ्वी के पास से निकलने वाले ऑब्जैक्ट्स का पता लगाने के लिए एक सर्वे शुरू किया है जिसमें 19 अक्टूबर को इस अजीबोगरीब ऑब्जैक्ट का पता लगाया गया। आपको बता दें कि सबसे पहले इस ऑबजैक्ट को यूनिवर्सिटी ऑफ हवाई के Pan-STARRS 1 टैलिस्कोप द्वारा देखा गया है।
A/2017 U1 ऑब्जैक्ट पर किया गया खास विश्लेषण
इस A/2017 U1 नामक ऑबजैक्ट को अब तक देखे गए सभी तरह के ऑब्जैक्ट्स से बिलकुल अलग माना जा रहा है। आपको बता दें यह अजीबोगरीब ऑब्जैक्ट 400मीटर (लगभग 1,300 फीट) चौड़ा था जो 44 किलोमीटर प्रति घंटी की रफ्तार से धरती के पास से होकर गुजरा है।
इस ऑबजैक्ट को लेकर NASA/JPL द्वारा एक तस्वीर जारी की गई है जिसमें इस ऑब्जेक्ट के सौर मंडल के अंदर आने व इससे बाहर जाने का भी रास्ता दिखाया गया है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह ऑब्जेक्ट हाथ से बॉल के गिरने के जैसे सौर मंडल के अंदर घुसा व रास्ता बदलते हुए बाहर की तरफ निकल गया।