20 हज़ार से कम कीमत में वीवो लॉन्च करेगी नया फोन, कंपनी ने जारी किया टीज़र
2/16/2024 3:46:56 PM

गैजेट डेस्क: Vivo के नए स्मार्टफोन की जल्द ही मार्केट में एंट्री होने वाली है। कंपनी इस नए फोन को 22 जनवरी को Y सीरीज के तहत लॉन्च करेगी। हाल ही में हैंडसेट निर्माता के द्वारा इस फोन को लॉन्च से पहले टीज़र शेयर किया गया है। सामने आए टीज़र से इसके डिज़ाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं इस नए फोन के बारे में-
<
Get set to carry your style.
— vivo India (@Vivo_India) February 15, 2024
Coming Soon.#vivoY200e5G #vivoYSeries #ItsMyStyle pic.twitter.com/dRr4ecrxmq
>
Vivo Y200e के संभावित स्पेसिफिकेशन-
अफकमिंग फोन V200 5G का दूसरा वेरिएंट होगा। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। फोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसे 6जीबी और 8जीबी रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया मिल सकता है। फोन में पावर देने के लिए 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।