शुरू हुई Vivo V30e स्मार्टफोन की सेल, 2 मई को हुआ था लॉन्च

5/9/2024 4:59:19 PM

गैजेट डेस्क. Vivo V30e स्मार्टफोन 2 मई को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी ने इस फोन की सेल शुरू कर दी है। यह फोन दो वेरिएंट- 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।  8GB रैम और 128GB वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। ग्राहक इस फोन पर HDFC, ICICI, SBI क्रेडिट, डेबिट कार्ड फुल स्वाइप और EMI लेनदेन के साथ 3,000 रुपये तक बचा सकते हैं। यह फोन Flipkart, Vivo की ऑफिशियल वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Vivo V30e स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का Full HD+ कर्व AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो पंच-होल कटआउट और फ्लैट एज के साथ आती है।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: यह फोन Qualcomm के Snapdragon 6 Gen 1 SoC और Adreno GPU के साथ आता है। इसमें 8GB RAM के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज के लिए इसमें microSD कार्ड स्लॉट दिया गया है।

कैमरा: Vivo के नए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें Aura लाइट फीचर भी है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग: इस फोन में 5,500mAh की बैटरी और 44W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ऑपरेटिंग सिस्टम और कनेक्टिविटी: Vivo V30e स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 कस्टम स्किन पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static