एक महीने में ट्विटर ने 167 वेबसाइटों के खिलाफ की कार्रवाई

8/13/2021 1:17:52 PM

गैजेट डेस्क: ट्विटर ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी ने 26 जून से 25 जुलाई के बीच 120 शिकायतों के आधार पर 167 वेबसाइट्स के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान ट्विटर ने सामग्रियों पर निगरानी रखते हुए 31,637 अकाउंट्स को निलंबित भी किया है।

ताजा रिपोर्ट में ट्विटर ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसे कुछ शिकायतें अपने शिकायत निवारण अधिकारी के जरिए प्राप्त हुई थीं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें प्रताड़ना, अपशब्द, फर्जी सूचना और फेक न्यूज से जुड़ी हुईं थी। जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी इस अमेरिकी कंपनी को नए आईटी कानून लागू होने के बाद से उसके अनुपालन में देरी हो रही है क्योंकि कई हाईप्रोफाइल अकाउंट्स हैं जिनके ट्वीट्स पर कार्रवाई करने में कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

Content Editor

Hitesh