सैमसंग के इस धांसू फोन पर मिल रही 5500 रुपए की छूट... साथ में एक्सचेंज ऑफर भी, धड़ाधड़ हो रहा ऑर्डर
1/11/2024 6:33:15 PM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_1image_18_19_318600199phoneing.jpg)
नेशनल डेस्क: सैमसंग कंपनी एक से बढ़ कर एक मोबाइल लॉन्च करती है ताकि ग्राहक अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीदारी कर सकें। अगर आप सैमसंग कंपनी का मोबाइल खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को 5500 रुपए की छूट पर खरीदा जा सकता है। यहीं नहीं इस फोन पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी A54 5G को 40,999 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन इसे अब सस्ते रेट में उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी A54 5G के 8जीबी, 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 35,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के तहत इसे 2,000 रुपए और भी सस्ते में घर लाया जा सकता है। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन को 23,000 रुपए के डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है। अगर आपके पास अच्छी कंडीशन वाला पुराना फोन है तो आप इसे कम कीमत पर भी घर ले जा सकते हैं। लुक के मामले में यह मोबाइन अच्छे-अच्छे फोन को भी टक्कर देता है।
फोन में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स
- सैमसंग गैलेक्सी A54 5G में 6.4 इंच फुल HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर सपोर्ट दिया गया है।
- इस फोन में 256 GB की स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह फोन Android 13 पर काम करता है। घूल और पानी से बचाव के लिए इसे अलग तरह से डिज़ाइन किया गया है।
- सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जोकि 25 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग के इस फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो कि LED फ्लैश के साथ आता है।