आज लाइव होगी Tecno Camon 30 5G सीरीज की सेल, डिस्काउंट के साथ फ्री स्मार्टवॉच जीतने का मौका

5/23/2024 12:05:17 PM

गैजेट डेस्क. Tecno Camon 30 5G सीरीज 18 मई को भारतीय बाजार में लॉन्च की गई थी। इस सीरीज में दो फोन- Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G आते हैं। Tecno Camon 30 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। वहीं Camon 30 Premier 5G के 12GB+512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये है। आज से इस सीरीज की पहली सेल दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है। 


डिस्काउंट

PunjabKesari
सेल में इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदने का मौका दिया जा रहा है। साथ ही फोन के साथ एक एमोलेड स्मार्टवॉच भी ऑफर की जा रही है। इस वॉच की कीमत 4,999 रुपये है, लेकिन वॉच के लिए किसी तरह की कीमत नहीं चुकानी होगी। बैंक डिस्काउंट के साथ 3 हजार रुपये की बचत करने का भी मौका मिल रहा है। सेल लाइव होने के बाद Tecno Camon 30 5G को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा।


स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
डिस्प्ले- Tecno Camon 30 5G में 6.78-इंच फुल-HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसको मानक 120Hz रिफ्रेश रेट से जोड़ा गया है। वहीं Camon 30 Premier 5G में 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

प्रोसेसर- Tecno Camon 30 5G में 6nm डाइमेंशन 7020 चिप मिलता है। वही Camon 30 Premier 5G में 4nm डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट मिलता है।

कैमरा- Camon 30 5G में 50MP के प्राइमरी कैमरा है। Camon 30 Premier 5G में 50MP का टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। दोनों मॉडलों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP का कैमरा है। 

बैटरी- Camon 30 सीरीज के दोनों फोन में 70W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जिसे 5,000mAh की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static