ये है दुनिया का सबसे छोटा फ्लिप फोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

5/19/2024 1:45:47 PM

गैजेट डेस्क. आपने मार्केट में कई तरह के मोबाइल फोन देखें होंगे, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो शायद ही पहले आपने देखा होगा। SHIVANSH J9 दुनिया का सबसे छोटा फ्लिप फोन है। इसका साइज एक माचिस की डिब्बी के बराबर है। इसकी कीमत 2,590 रुपये ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर लिस्टेड है।

 

SHIVANSH J9 की खासियत

SHIVANSH J9 में Jio सिम के अलावा सभी सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इस फ्लिप फोन का वजन 18 ग्राम है और इसमें 300mah बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 3 दिन स्टैंडबाय में इस्तेमाल किया जा सकता है। टॉक टाइम में यह फोन 2 घंटे का बैकअप दे सकता है। इसमें 0.66 इंच डिस्प्ले और 32MB + 32MB मेमोरी दी गई है। यह फोन सिंगल माइक्रो सिम सपोर्ट ब्लूटूथ डायलर के साथ आता है। SHIVANSH J9 में माइक, कार्ड स्लॉट, लैनयार्ड होल और कीबोर्ड दिया गया है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static