Pfizer कोरोना वैक्सीन से लोगों के शरीर पर पड़ रहे चकत्तेदार निशान, पहली डोज़ से हुआ यह रिएक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 01:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना महामारी से बचाव के लिए बहुत सी कंपनियों ने अपनी वैक्सीन मार्केट में उपलब्ध की है जिनमें से Pfizer-BioNTech वैक्सीन इस समय सबसे बड़ा चर्चा का विषय बनी हुई है। कई देशों ने इस वैक्सीन को काफी असरदार बताकर अपने लोगों को लगाना शुरू कर दिया, हालांकि अब लोगों को इस वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं। लोगों का कहना है कि Pfizer-BioNTech वैक्सीन लगवाने के बाद उनकी बॉडी में लाल चकत्तेदार निशान पड़ रहे हैं।

पहली ही डोज़ में लोगों को हुआ यह रिएक्शन

Pfizer-BioNTech वैक्सीन की वजह से सबसे पहले इजरायल के लोगों को यह समस्या सामने आई है। इसे वैक्सीन का साइड इफेक्ट बताया जा रहा है। इसको लेकर रिसर्चर्स का कहना है कि Pfizer-BioNTech वैक्सीन इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए बॉडी में रिएक्ट कर रही है। यह रिएक्शन पहली डोज़ के बाद देखने को मिल रहा है।

इन लोगों में सबसे पहले सामने आई यह समस्या

रिसर्चर्स का कहना है कि जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उनमें ये समस्या सामने आ रही है। अब तक इजरायल में वैक्सीन लेने के बाद 1.2 परसेंट लोगों में ये समस्या देखी जा चुकी है। इससे उन लोगों के बॉडी के अलग-अलग हिस्सों में दाने निकलने शुरू हो गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News