मोबाइल इंटरनेट स्पीड में पाकिस्तान से भी पीछे रह गया भारत, जानें कितनी रह गई रैंकिंग

1/23/2022 3:41:25 PM

गैजेट डेस्क: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत, पाकिस्तान से भी पीछे रह गया है। इंटरनेट स्पीड टैस्ट करने वाली कंपनी Ookla ने अपनी दिसंबर महीने की रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक मोबाइल इंटरनेट स्पीड वाली लिस्ट में 138 देशों में से भारत 115वें स्थान पर रहा है। इस दौरान भारत की औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड 14.17 mbps रही है। इस बार भारत की रैकिंग में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि पाकिस्तान 16.72 mbps की स्पीड के साथ 138 देशों में 103वें स्थान पर रहा है।

वहीं ब्रॉडबैंड स्पीड की अगर बात करें इसमें भारत की स्थिती अच्छी है। भारत ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में नेपाल और पाकिस्तान से बेहतर स्थिती में है। भारत का 178 देशों में 69वां स्थान है। भारत में ब्रॉडबैंड औसत स्पीड 47.48 mbps रही है। नेपाल 40.37 mbps स्पीड के साथ 79वें स्थान पर रहा है, जबकि पाकिस्तान 9.04 mbps स्पीड के साथ 152वें स्थान पर है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static