रक्षा बंधन के मौके पर व्हाट्सएप के जरिए ऐसे सेंड करें प्यार भरी शुभकामनाएं

8/21/2021 2:56:40 PM

गैजेट डेस्क: भाई-बहन का पावन त्योहार रक्षा बंधन 22 अगस्त यानी कि रविवार को मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं, वहीं भाई अपनी बहन को उम्र भर रक्षा करने का वचन देता है और उसे कुछ उपहार भी देता है।

अगर आप इस रक्षा बंधन पर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं तो आप भाग्यशाली हैं और अगर कोरोना वायरस महामारी के चलते आप इस साल घर पर नहीं है या अपनी बहन से दूर कहीं दूसरी जगह पर हैं तो आप WhatsApp पर मैसेज भेजकर रक्षा बंधन 2021 की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

इस तरह इंपोर्ट करें रक्षा बंधन स्टिकर पैक

  • WhatsApp को ओपन कर सबसे पहले चैट में जाकर Stickers सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद चैट के नीचे इमोजी आईकॉन पर जाकर दाईं तरफ स्टिकर्स आईकॉन पर टैप करें।
  • अब प्लस (+) ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद एक विंडो खुलेगी जहां आपको All Stickers और My Stickers का विकल्प दिखेगा।
  • यहां आपको All Stickers पर क्लिक कर Get More Stickers ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इससे आप सीधे ही गूगल प्ले स्टोर पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां आपको रक्षा बंधन स्टिकर पैक सर्च करना होगा।
  • इसके बाद एक लिस्ट ओपन होगी, जिनमें से आपको स्टिकर्स डाउनलोड करने हैं।
  • ये स्टिर आपको My Stickers विकल्प में दिखने लगेंगे।
  • अब स्टिकर भेजने के लिए WhatsApp चैट को ओपन करें और नीचे दिए गए इमोजी वाले ऑप्शन पर टैप करें, फिर नीचे दाईं तरफ दिए गए तीसरे विकल्प (Stickers) पर टैप करें।
  • नए स्टिकर्स यहां आपको दिखने लगेंगे। इनकी मदद से आप अपनी बहन को रक्षा बंधन की शुभकामनाओं वाले स्टिकर भेज सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static