लॉन्च हुआ Moto G Stylus 5G स्मार्टफोन, कीमत सहित जानें खूबियां

5/11/2024 4:14:28 PM

गैजेट डेस्क. Moto G Stylus 5G अमेरिकी बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन की कीमत $399.99 है। भारतीय कीमत में ये 35,000 रुपये के आसपास है। भारत में इसके लॉन्च के बारे में कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। हालांकि इसके यहां भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर: इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।

डिस्प्ले: इसमें 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस का समर्थन करने वाली 6.7 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है।

कैमरा: OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन) के साथ आने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें 13MP का एफ/2.2 अपर्चर के साथ अल्ट्रावाइड सेंसर मिलता है।

सेल्फी: F/2.4 अपर्चर के साथ काम करने वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जिंग: Moto G Stylus 5G 2024 में 30 वॉट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। यह 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static