Apple के इस iPhone का हर कोई हुआ दीवाना, बना 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

5/9/2024 3:17:25 PM

गैजेट डेस्क. Apple के iPhone पूरी दुनिया में पसंद किए जाते हैं। हाल ही में रिसर्च फर्म Counterpoint ने 2024 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिसमें पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। 


10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन (ग्लोबली)

PunjabKesari
Apple के अलावा Samsung का इस लिस्ट में दबदबा रहा है। इन दोनों ब्रांड्स को छोड़कर किसी अन्य ब्रांड के फोन टॉप-10 में शामिल नहीं हैं। चलिए जानते हैं 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

 

1. iPhone 15 Pro Max (Apple)

2. iPhone 15 (Apple)

3. iPhone 15 Pro (Apple)

4. iPhone 14 (Apple)

5. Galaxy S24 Ultra (Samsung)

6. Galaxy A15 5G (Samsung)

7. Galaxy A54 5G (Samsung)

8. iPhone 15 Plus (Apple)

9. Galaxy S24 (Samsung)

10.Galaxy A34 5G (Samsung)

PunjabKesari

टॉप-10 लिस्ट में Apple और Samsung के 5-5 स्मार्टफोन शामिल हैं। Counterpoint की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 15 Pro Max का मार्केट शेयर 4.4 प्रतिशत रहा है। वहीं iPhone 15 4.3 प्रतिशत मार्केट शेयर दूसरे नंबर पर रहा। iPhone 15 Pro और iPhone 14 का मार्केट शेयर क्रमशः 3.7 और 1.9 प्रतिशत रहा है। Samsung Galaxy S24 Ultra ने भी 1.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ पांचवे स्थान पर कब्जा किया। छठे नंबर पर Samsung Galaxy A15 5G का मार्केट शेयर 1.5 प्रतिशत है। Galaxy A54 और iPhone 15 Plus क्रमशः 1.4 और 1.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सातवें और आठवें नबंर पर है। Galaxy S24 और Galaxy A34 का मार्केट शेयर 1 प्रतिशत है और ये दोनों फोन क्रमशः नौवें और दसवें नंबर पर हैं।

PunjabKesari
बता दें साल 2023 की पहली तिमाही में भी इन दोनों ब्रांड्स के 5-5 स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल थे। 2023 की पहली तिमाही में iPhone 14 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। वहीं iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 13 और Samsung Galaxy A13 साल 2023 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static