अगले साल बंद होने वाला है यह ब्राउज़र, 5 फीसदी लोग भी नहीं करते इसका इस्तेमाल

5/21/2021 5:23:15 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोसॉफ्ट अपने वेब ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर को अगले साल यानी वर्ष 2022 में बंद करने वाली है। माइक्रोसॉफ्ट ने आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह इंटरनेट एक्सप्लोरर को 15 जून 2022 को बंद कर देगी। यह वेब ब्राउजर आज के ब्राउजर के सामने टिक नहीं रहा है और इसे सिर्फ पांच फीसदी लोग ही आज इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि वर्ष 2003 तक माइक्रोसॉफ्ट का वेब ब्राउजर टॉप पर था। जब इसे लॉन्च किया गया था तब कम ही लोगों के पास इंटरनेट की सुविधा होती थी। जिसके कारण लोगों में इसकी लोकप्रियता बढ़ती चली गई। माइक्रोसॉफ्ट के इस ब्राउज़र ने पुलिस को रिकॉर्डस निकालने में, छात्रों को पढ़ाई की सामग्री पहुंचाने और अन्य जरूरी कामों में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

साइबर कैफे में लोग करते थे इस वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल

माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 16 अगस्त 1995 को रिलीज किया था और इसका उपयोग सरकारी एजेंसियों और वित्तीय संस्थानों में किया जाता था। लोग साइबर कैफे में इसी वेब ब्राउजर पर काम किया करते थे। अब क्रोमियम आधारित माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउजर विंडोज़ और मैकओएस में इंटरनेट एक्सप्लोरर की जगह लेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static