मारुति सुजुकी ने इस खराबी के चलते अपनी 9925 कारों को किया रिकॉल, फ्री में ठीक करके ग्राहकों को करेगी वापिस

10/30/2022 11:08:52 AM

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी ने अपनी कुल 9925 कारों को वापस बुलाया है, जिसमें वैगन आर, सेलेरियो और इग्निस शामिल है। इसकी जानकारी कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर दी है। मारुति ने उन कारों को वापस बुलाया है, जिनकी मैन्युफैक्चरिंग 3 अगस्त से 1 सितंबर 2022 के बीच हुई है।

PunjabKesari
मारुति ने कहा- तीन हैचबैक कारों के रियर ब्रेक असेंबली पिन पार्ट में खराबी आने का संदेह है। इस पार्ट में खराबी के कारण कार को चलाने पर काफी आवाज होती है। वहीं इस खराबी के कारण लंबे समय में कार के ब्रेक्स के प्रदर्शन में कमी आ सकती है। इसी खामी के चलते कंपनी की ओर से कारों को वापस बुलाया गया है।

PunjabKesari
कंपनी ने आगे कहा- खराब पार्ट्स को ठीक करने के लिए कंपनी के सभी सर्विस सेंटर पर पार्ट्स को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी की ओर से ग्राहकों के साथ संपर्क किया जा रहा है। जिन कारों में ये खामी मिलेगी उन्हें फ्री में कार को ठीक कर दिया जाएगा।

PunjabKesari
बता दें इससे पहले भी मारुति ने अपनी कारों को रिकॉल किया था, जिसमें 5002 सुपर कैरी, 166 डिजायर टूर एस, 19731 ईको, 181754 सियाज, अर्टिगा, विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और एसएल6 शामिल है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static