WhatsApp को टक्कर देगी भारत की Sandes ऐप, डाउनलोड के लिए हुई उपलब्ध

7/31/2021 6:49:31 PM

नेशनल डेस्क: आत्मनिर्भर अभियान के तहत भारत सरकार ने WhatsApp को टक्कर देने के लिए मेड इन इंडिया मैसेजिंग ऐप Sandes की घोषणा की थी| इस ऐप को खास तौर पर WhatsApp की तरह ही बनाया गया है जोकि मैसेजिंग सर्विस प्रदान करती है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में 30 जुलाई को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा है कि केंद्र ने एक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Sandes लॉन्च किया है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। WhatsApp की तरह ही इस ऐप को भी वैलिड मोबाइल नंबर और एक Email ID दर्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ सरकारी अधिकारी और इससे जुड़ी एजेंसियां ​​ही कर रही हैं।

राजीव चंद्रशेखर के अनुसार "Sandes एक ओपन सोर्स बेस्ड सिक्योर क्लाउड एनेबल्ड प्लैटफॉर्म है। इसका स्ट्रैटिजिक कंट्रोल भारत सरकार के पास है। इस प्लेटफोर्म के जरिए सिंगल चैट, ग्रुप मैसेजिंग, फाइल शेयरिंग और ऑडियो वीडियो कॉल्स की जा सकती हैं। फिलहाल Sandes ऐप NIC ईमेल, डिजिलॉकर और ई-ऑफिस के साथ इंटीग्रेटेड है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static