डिजिटल इंडिया: इस साल इंटरनेट की स्पीड में हुआ इजाफा, 17.84Mbps तक पहुंची औसत स्पीड

7/21/2021 12:08:35 PM

गैजेट डेस्क: इंटरनेट की स्पीड टैस्ट करने वाली कंपनी Ookla ने अपनी जून 2021 की रिपोर्ट जारी कर दी है जिसके मुताबिक भारत में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में इजाफा देखने को मिला है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जून 2021 में मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 17.84Mbps रही है जो कि मई में 15.34Mbps थी। मतलब एक महीने में भारत में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में 16.3 फीसदी का इजाफा हुआ है। मोबाइल इंटरनेट के अलावा भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में भी 4.53 फीसदी का इजाफा देखा गया है। जून में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 58.17Mbps रही है जो कि मई में 55.65Mbps थी। 

आपको बता दें कि ग्लोबल इंटरनेट स्पीड में भी भारत की रैकिंग में काफी सुधार हुआ है। मोबाइल स्पीड को लेकर भारत 70वें पायदान पर और ब्रॉडबैंड स्पीड की रैंकिंग में 122वें नंबर पर आ गया है। पहले यह रेंकिंग क्रमशः 73 और 128 थीं।

 

Content Editor

Hitesh