2 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Infinix Zero Flip स्मार्टफोन, खरीदने पर मिलेगा खास ऑफर

10/17/2024 4:48:59 PM

गैजेट डेस्क. Infinix Zero Flip भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 8जीबी रैम+512जीबी स्टोरेज में पेश किया है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए है। इसकी सेल 24 अक्टूबर दोपहर 12 बजे ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह 5,000 रुपए के बैंक ऑफर के साथ खरीदा जा सकेगा। 

PunjabKesari


स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले- इस नए फ्लिप फोन में 3.64 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है, जबकि इसकी मुख्य AMOLED स्क्रीन का आकार 6.9 इंच है। दोनों ही डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती हैं। इस फोन की कवर स्क्रीन पर गोरिल्ला विक्टस 2 का प्रोटेक्शन लगा हुआ है। वहीं, मुख्य डिस्प्ले को UTG (Ultra Thin Glass) प्रोटेक्शन से लैस किया गया है। यह फोल्डेबल फोन एंड्रॉयड 14 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

प्रोसेसर- इस फोन में MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट दिया गया है। यह 6 एनएम प्रोसेस पर आधारित एक ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जो ग्राहकों को 2.6 गीगाहर्ट्ज तक की उच्च क्लॉक स्पीड प्रदान करता है।

कैमरा- इसमें OIS से लैस 50MP का प्राइमरी सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस दिया है। सेल्फी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी- इसमें 4720mAh की बैटरी दी गई है, जो 70 वॉट फास्ट चार्जिंग और 10 वॉट रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी- इस फ्लिप फोन में कई कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं, जिसमें सिम स्लॉट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इंफिनिक्स जीरो फ्लिप में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन भी मौजूद है, जो सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाता है। इस स्मार्टफोन का वजन 195 ग्राम है और इसमें JBL के स्पीकर भी लगे हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static