Reliance AGM 2021: लॉन्च किया गया भारत का सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन जियोफोन-नेक्स्ट

6/24/2021 3:44:27 PM

नेशनल डेस्क: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग में कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो और गूगल के साथ साझेदारी में बने नए स्मार्टफोन 'जियोफोन-नेक्स्ट' को लॉन्च कर दिया है। मुकेश अंबानी ने इसे सबसे अफोर्डेबल स्मार्टफोन बताया है हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर मार्किट में उपलब्ध किया जाएगा।

PunjabKesari

इस स्मार्टफोन में गूगल की ऐप्स प्रीलोडेड ही मिलेंगी और इसे समय-समय पर अपडेट भी मिलते रहेंगे। फुली फीचर्ड इस स्मार्टफोन को मुकेश अंबानी ने भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया है। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने डाटा खपत के मामले में रिलायंस जियो को दुनिया के दूसरे नंबर का नेटवर्क कहा है। रिलायंस जियो के नेटवर्क पर 630 करोड़ जीबी डेटा प्रतिमाह की खपत होती है जो पिछले साल के मुकाबले 45 फीसदी अधिक है। 

PunjabKesari

एक्सपर्ट्स का मानना है कि एंड्रॉयड बेस्ड जियोफोन-नेक्स्ट एक गेम चेंजर स्मार्टफोन साबित होगा। यह उन 30 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल सकता है जिनके हाथ में अभी भी 2जी फोन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static