COWIN पोर्टल में जुड़ा नया फीचर, अपॉइंटमेंट बुक करने पर अब मिलेगा 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड

5/7/2021 3:50:43 PM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने CoWIN पोर्टल में एक नए सिक्योरिटी फीचर को शामिल कर दिया है। अब यूजर द्वारा वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर उसे 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड मिलेगा। इस कोड का इस्तेमाल वैक्सीनेशन के समय स्वास्थ कर्मचारी को दिखाने के लिए किया जाएगा। इससे टीका लगवाने वाले व्यक्ती  की पूरी जानकारी सही तरीके से रिकॉर्ड हो जाएगी। कोविन पोर्टल का नया फीचर यह सुनिश्चित करेगा कि जिन लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक की थी, उनकी सही व पूरी जानकारी दर्ज हो। इसके अलावा सरकार का मानना है कि इस फीचर के आने से लोगों को वैक्सीनेशन के दौरान किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

आपको बता दें कि पिछले दिनों से कई शिकायतें मिल रही थीं जिनमें कहा गया था कि जिन लोगों ने ऑनलाइन वैक्सीनेशन स्लॉट बुक किया था उन्हें कोविन पोर्टल की तरफ से वैक्सीनेशन का मैसेज मिल था, लेकिन वह निर्धारित दिन पर टिकाकरण के लिए नहीं गए। अब CoWIN पोर्टल पर बुकिंग के बाद यूजर्स के पास एक SMS आएगा, जिसमें 4 डिजिट का सिक्योरिटी कोड दिया गया होगा।इसके अलावा एक एकनॉलिजमेंट स्लिप भी मिलेगी, उसमें भी यह कोड उपलब्ध होगा। लोग स्लिप को अपने फोन सेव कर सकेंगे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static