सबसे तेज इंटरनेट वाले टॉप 20 देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत

2/22/2024 4:39:06 PM

गैजेट डेस्क. आज इंटरनेट दुनिया के हर कोने में पहुंच चुका है। लोग रोजमर्रा की जिंदगी में इतना इंटरनेट यूज करते हैं कि 2GB भी कम पड़ जाता है। साथ ही गेमिंग और वीडियो डाउनलोड को लेकर भी काफी बदलाव देखने को मिले हैं। भारत ने भी कुछ सालों में इंटरनेट जगत में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

PunjabKesari


एक रिपोर्ट में पता चला है कि भारत ने सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों की लिस्ट में अपनी जगह को और बेहतर बना लिया है। Ookla की नई रिपोर्ट के अनुसार, 99.03Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ सबसे तेज इंटरनेट वाले देशों की लिस्ट में 18 पॉजिशन पर आ गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

 

रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार


 दुनिया भर के देशों में इंटरनेट स्पीड की जानकारी और डिटेल देने वाली फर्म Ookla ने एक नई रिपोर्ट शेयर की है, जिसमें भारत के डाउनलोड स्पीड में बेहतरीन उछाल देखने को मिला है।


फर्म की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स रिपोर्ट में बताया गया कि दुनिया भर में सबसे बेहतरीन इंटरनेट स्पीड देने वाले देशों के लिस्ट में भारत ने भी अपनी जगह बनाई है।


इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत को डाउनलोड स्पीड में 18वां स्थान मिला है। ये रिपोर्ट जनवरी 2024 की स्थिति बताती है।

बता दें पिछले साल दिसंबर 2023 में भारत 21वें नंबर पर था और अब 18वें स्थान पर आ गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static