भारत में जल्द लॉन्च होगी Honor Magic 6 सीरीज, जानें डिटेल

5/27/2024 10:30:28 AM

गैजेट डेस्क. Honor भारत में नई Magic 6 सीरीज लाने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के बारे में एक्स पर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी सीपी खंडेलवाल ने जानकारी दी है। 

PunjabKesari

Honor Magic 6 Pro स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.8-इंच FHD+ Curved OLED डिस्प्ले मिलेगी। इसको Rhinoceros ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

प्रोसेसर: इसमें परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 Gen 3 ऑक्टा-कोर चिपसेट मिलेगा। यह प्रोसेसर 3.4GHz क्लॉक स्पीड पर काम करने में सक्षम है।

कैमरा: इसमें 180 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा सेटअप दिया गया है। 50MP अल्ट्रा-डायनामिक सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी फोन में फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के मिल जाते हैं। सेल्फी के लिए इसमें TOF सेंसर और 50MP कैमरा दिया गया है।

बैटरी: Honor Magic 6 Pro में 66 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,600mAh बैटरी मिलेगी। इसमें 80 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

इस फोन की ज्यादातर जानकारी सामने आ चुकी है। इस फोन को सेम उन्हीं स्पेक्स के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा, जो चाइनीज वेरिएंट में दिए जाते हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static