गूगल इस मिठाई के नाम पर रखेगी एंड्रॉयड 13 का कोडनेम

7/28/2021 12:21:17 PM

गैजेट डेस्क: गूगल इन दिनों अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 के अपग्रेडेड वर्जन एंड्रॉयड 13 पर काम कर रही है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें एंड्रॉयड 13 के कोडनेम के बारे में जानकारी दी गई है। एक्सडीए डवलपर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड 13 का कोडनेम तिरामिसु (Tiramisu) होगा। जानकारी के लिए बता दें कि तिरामिसु एक स्वादिष्ट इटालियन मिठाई है। इस मिठाई को कॉफी, भिंडी, व्हीप्ड मस्करपोन और क्रीम से बनाया जाता है।

गूगल ने अब तक अपने सभी एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के कोडनेम अल्फाबेटिकल ऑर्डर में रखे हैं। एंड्रॉयड 12 को आंतरिक रूप से कोडनेम स्नो कोन दिया गया है। इससे पहले रिलीज हुए एंड्रॉयड 1.5 को कपकेक, एंड्रॉइड 1.6 को डोनट और एंड्रॉयड 9 को पाई का नाम दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static