फेसबुक ने जारी की सीक्रेट डेंजरस ऑर्गेनाइजेशन्स की लिस्ट, भारत से सामने आए ये नाम

10/14/2021 2:34:39 PM

नेशनल डेस्क: फेसबुक एक हिडन बैकलिस्ट मेनटेन करती है ताकि उसके डिजिटल प्लेटफोर्म का इस्तेमाल कोई हिंसा भड़काने या किसी भी गैरकानूनी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ना कर सके। पब्लिशर The Intercept ने फेसबुक डॉक्यूमेंट्स को एक्सैस किया है और इस जानकारी को पब्लिकली जारी किया है जिसमें खतरनाक व्यक्तियों और संगठनों की सूची दी गई है।

डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक इसमें बैन लोगों और ऑर्गनाइजेशन्स के नाम दिए गए हैं। इनमें प्रमुख नाम शामिल हैं जिनमें हिंदुत्व ग्रुप सनातन संस्था, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-माओइस्ट और कई अन्य शामिल हैं।

फेसबुक DIO सूची में निम्नलिखित भारतीय संगठनों के नाम शामिल हैं:

  • All Tripura Tiger Force
  • Communist Party of India – Maoist
  • Kangleipak Communist Party
  • Khalistan Tiger Force
  • Nationalist Socialist Council of Nagaland – Isak-Muivah Terror South Asia, India
  • People’s Revolutionary Party of Kangleipak
  • Sanatan Sanstha

फेसबुक ने अपने जवाब में तय किया है कि वह इन ऑर्गनाइजेशन्स पर बैन लगाने वाली है क्योंकि ये संगठन टैरर एक्टिविटीज को अंजाम दे रहे हैं।  इस पॉलिसी को बाद में डेंजरस इंडिविजुअल और ऑर्गनाइजेशन्स  (DIO) पोलिसी के रूप में जाना जाएगा।  

The Intercept ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस समय फेसबुक जो पॉलिसी यूज कर रही है उसके तहत अब तक 4000 लोगों और ऑर्गनाइजेशन्स को बैकलिस्ट किया गया है जिसमें राजनेता, लेखक, दानकर्ता, अस्पताल, सैकड़ों संगीत कार्य और लंबे समय से मृत ऐतिहासिक व्यक्ति शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static