फेसबुक की नई पहल, अब सेहत से जुड़ी गलत जानकारी से आपको दूर रखेंगे हेल्थ एक्सपर्ट

6/17/2021 5:51:54 PM

गैजेट डेस्क: भारत में कोरोना संक्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए और कोरोना से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने के लिए फेसबुक बड़ी पहल करने जा रही है। फेसबुक थर्ड पार्टी फैक्ट चेकिंग कार्यक्रम की शुरुआत करने वाली है, जिसमे स्वास्थ्य से जुड़ी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश की जाएगी। फेसबुक ने द हेल्दी इंडियन प्रोजेक्ट यानि थिप के साथ साझेदारी की है, जिसके जरिए फेसबुक पर स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को समझने में मदद मिलेगी।

थिप भारत में फेसबुक का पहला हेल्थ स्पेशलिस्ट पार्टनर है। थिप अनुभवी और वेरिफाइड डॉक्टरों की मदद से फैक्ट चेकिंग करेगा और गुमराह करने वाली खबरों और गलत दावों से आपको दूर रखेगा। यह हिंदी, अंग्रेजी, बंग्ली, पंजाबी, गुजराती भाषा में लोगों को दवा, डाइट और इलाक के बारे में जानकारी देगा।

Content Editor

Hitesh